लखनऊ में छाए बादल, मौसम विभाग का अलर्ट,
अगले तीन दिन भारी बारिश के आसार
10 days ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ में बुधवार सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है और हल्की ठंडी हवाएं मौसम को सुहाना बना रही हैं। मौसम विभाग ने राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
क्या होगा तापमान
वहीं बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को तापमान 35 डिग्री रहा जो सामान्य से थोड़ा अधिक था। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम रहा। दिन में अधिकतम आर्द्रता 98% और न्यूनतम 68% दर्ज की गई।
तीनों तक हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी झारखंड के पास बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण उत्तर प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां तेज होने जा रही हैं। 16 और 17 जुलाई को पूर्वांचल के दक्षिणी हिस्सों में बहुत भारी बारिश का अनुमान है। लखनऊ में भी 16 जुलाई से बारिश की तीव्रता बढ़ने के आसार हैं और तीन दिन तक लगातार मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। विभाग ने लोगों को सावधान रहने, जलभराव और अन्य मौसमी दिक्कतों से निपटने की तैयारी रखने की सलाह दी है।