प्यार में पागल आशिक ने गर्लफ्रेंड को मारी गोली…
आरोपी फरार, युवती का चल रहा इलाज
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर रोड के पास स्थित काशीराम कॉलोनी में सोमवार शाम दिल दहला देने वाली घटना हुई जब एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर ताबड़तोड़ गोली चलाई। सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवती को नजदीकी लोकबंधु हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि गोली लगने के बाद इलाज तुरंत शुरू कर दिया गया है और पीड़िता फिलहाल खतरे से बाहर व स्थिर हालत में है। वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी आकाश कश्यप फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस ने दबिशें तेज कर दी हैं।
क्या हुआ- घटना की मुख्य जानकारी पुलिस के मुताबिक घटना काशीराम कॉलोनी में हुई। आसपास के लोगों ने बताया कि आकाश कश्यप नाम का युवक युवती के पीछे लंबे समय से पड़ा था। करीब एक साल पहले युवती ने आरोपी से बात करना बंद कर दी थी, तब से दोनों के बीच झगड़े भी होते रहे। सोमवार को जब मौका मिला तो आकाश ने गुस्से में आकर युवती को गोली मार दी। बाद में आरोपी भाग निकला और फिलहाल पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है।
घायित युवती की हालत और अस्पताल रिपोर्ट स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवती को तुरंत लोकबंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मरीज गंभीर हालात से ऊपर आ चुकी है और फिलहाल स्थिर है। आगे की जांच और इलाज के लिए आवश्यक परीक्षण जारी हैं। परिवार की ओर से भी अस्पताल में मौजूदगी बनी हुई है और परिजन पीड़िता की ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
पुलिस की कार्रवाई और जांच पीड़िता की बड़ी बहन राधिका थापा ने थाना पारा में तहरीर दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी आकाश कश्यप को पकड़ने के आदेश दिए हैं। पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देश पर कई टीमें बनाई गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन व गवाहों से पूछताछ कर घटना की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास आरोपी के बारे में कोई सूचना हो तो वह तुरंत नजदीकी थाने में सूचित करें, ताकि आरोपी को जल्दी से पकड़ा जा सके और न्याय सुनिश्चित किया जा सके।