छेड़छाड़ से परेशान होकर किशोरी ने की आत्महत्या की कोशिश,
सिपाही के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
1 months ago
Written By: STATE DESK
राजधानी लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां 16 साल की किशोरी ने कथित तौर पर अपने पड़ोसी पुलिसकर्मी द्वारा छेड़छाड़ से परेशान होकर दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है। घटना के बाद परिजनों ने उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है।
सिपाही पर लगे गंभीर आरोप
किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि, उनके पड़ोसी यूपी-112 में तैनात सिपाही मुकेश यादव का मकान पास में ही बन रहा है। पड़ोसी होने के नाते उनकी बेटी का कभी-कभी उसके घर आना-जाना होता था। इसी दौरान सिपाही मुकेश ने उस पर बुरी नजर रखना शुरू कर दिया और कथित रूप से छेड़छाड़ करने लगा।
सिपाही पर दर्ज हुआ मुकदमा
जिसके बाद छेड़छाड़ की घटनाओं से मानसिक रूप से परेशान होकर किशोरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया है। जिसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर बीबीडी थाने की पुलिस ने आरोपी सिपाही मुकेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले पर इंस्पेक्टर बीबीडी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। दोष सिद्ध होने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।