लखनऊ के अशरफाबाद में सनसनीखेज मामला, एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या,
सुसाइड नोट बरामद
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौक थाना क्षेत्र स्थित अशरफाबाद इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने सभी को हिला कर रख दिया। यहां एक फ्लैट के अंदर एक ही परिवार के तीन सदस्यों – पति, पत्नी और नाबालिग बेटी के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
कौन थे मृतक?
मृतकों की पहचान 48 वर्षीय शोभित रस्तोगी, उनकी पत्नी सुचिता रस्तोगी और 16 वर्षीय बेटी ख्याती रस्तोगी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, तीनों ने कथित रूप से जहर खाकर आत्महत्या की है। हालांकि, आत्महत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है।
क्या कहा पुलिस ने ?
पुलिस के अनुसार, घटना चौक थाना क्षेत्र के नक्खास स्थित अशरफाबाद इलाके की है। शोभित रस्तोगी राजाजीपुरम इलाके में कपड़ों के बड़े व्यापारी थे। सुबह जब परिजनों ने संपर्क नहीं होने पर दरवाजा खुलवाया तो अंदर सभी मृत अवस्था में मिले। जिसके बाद पुलिस टीम और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे।जिस दौरान DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी मौके का निरीक्षण किया और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की।
सुसाइड नोट मिला
पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं।