लखनऊ में युवक की मौत की वजह बनी नगर निगम की लापरवाही,
परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन
10 days ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ के पीजीआई इलाके में मंगलवार को नगर निगम की लापरवाही के चलते एक दर्दनाक हादसा हो गया। फ्लिपकार्ट डिलीवरी बॉय 24 वर्षीय अनुज कश्यप की सड़क पर बांधी गई रस्सी में फंसकर मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब नगर निगम की टीम वृंदावन योजना सेक्टर-9 के पास पेड़ काटने का काम कर रही थी और उन्होंने सड़क पर करीब 100 मीटर की दूरी पर रस्सी बांधकर रास्ता रोक दिया था।
डिलीवरी के लिये जा रहा था अनुज
मिली जानकारी के अनुसार अनुज बाइक से डिलीवरी के लिए निकले थे, लेकिन रस्सी की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। वहीं घटना के बाद बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जब शव गांव पहुंचा, तो माहौल गमगीन हो गया। वहीं इस घटना को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा।
परिजनों ने काटा बवाल
जिसके बाद गांव के लोगों ने शव को मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा पुल पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने नगर निगम के कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने और 20 लाख रुपए मुआवजे की मांग की है। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर एसीपी, थाना प्रभारी समेत भारी पुलिस बल तैनात है, जो प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश कर रही है।
परिजनों को शांत कराने में जुटा प्रशासन
फिलहाल पुलिस और प्रशासन की टीम लोगों से बातचीत कर मामले को शांत कराने की कोशिश कर रही है। घटना ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लापरवाही से हुई इस मौत को लेकर जनाक्रोश चरम पर है।