लखनऊ में अफसर की पत्नी पर जानलेवा हमला, AC बनाने के बहाने घुसे लुटेरे,
3 मिनट में लूटकर फरार
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर इलाके में बुधवार दोपहर एक सनसनीखेज वारदात हुई। साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में अंडर सेक्रेटरी हरीश पांडेय के घर दिनदहाड़े लूट और महिला पर जानलेवा हमला हुआ। बदमाश AC रिपेयर का बहाना बनाकर घर में घुसे और उनकी पत्नी शशि पांडेय पर हमला कर सोने की चेन, कान की बाली और अंगूठी लूट ली। विरोध करने पर बदमाशों ने महिला का सिर दीवार से टकरा दिया और गला रेतने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल महिला को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि यह पूरी वारदात महज तीन मिनट में हुई।
लूटी गई ज्वेलरी
घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है जब शशि पांडेय घर पर अकेली थीं। दो युवक AC सर्विस का बहाना बनाकर आए। जैसे ही शशि ने दरवाजा बंद करने की कोशिश की, एक बदमाश ने पीछे से गला पकड़ा और सिर दीवार से मार दिया। चाकू से गले और हाथ पर हमला किया गया। उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने चेन, कान की बाली और अंगूठी लूट ली। वहीं चाकू से हमला इतना तेज था कि कान भी फट गए। घटना के समय उनके दोनों बेटे घर में खाना खा रहे थे। बड़ा बेटा श्रेयांश, जो प्रयागराज से बीटेक कर रहा है और छुट्टी पर घर आया था और छोटा बेटा यशु जो स्कूल में पढ़ता है शोर सुनकर दौड़े तो बदमाश भाग निकले।
100 कदम दूर पर था पुलिस चौकी
शशि के पति हरीश पांडेय ने बताया कि उनके घर से महज़ 100 कदम की दूरी पर पुलिस चौकी है, लेकिन वहां कभी गश्त नहीं होती। घर के पास शराब और गांजा पीने वालों का जमावड़ा रोज लगा रहता है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। इलाके में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं है जिससे बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई।
घंटों भटकती रही पुलिस लेकिन नहीं मिले आरोपी
सूचना के बाद 112 नंबर पर कॉल किया गया लेकिन पुलिस करीब आधे घंटे तक घर ढूंढती रही। जब तक सीनियर अफसरों के फोन नहीं आए, तब तक कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। परिजनों ने बताया कि पिछले तीन दिन से कुछ लोग घंटी बजा रहे थे, लेकिन जब कोई बाहर जाता तो सामने कोई नहीं होता। उन्हें लगा था कि ये स्कूल के बच्चे हैं, लेकिन अब समझ आया कि बदमाश पहले से रेकी कर रहे थे।
बदमाशों की तलाश के लिए गठित हुई चार टीमें
एसीपी अनिद्द विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए सर्विलांस सहित चार टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।