लखनऊ समेत यूपी में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण,
SGPGI के वरिष्ठ डॉक्टर सहित तीन नए मरीज मिले
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का ग्राफ ऊपर चढ़ता दिखाई दे रहा है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों में SGPGI (संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान) के एक वरिष्ठ डॉक्टर, एक 42 वर्षीय पुरुष और एक 27 वर्षीय युवती शामिल हैं। तीनों संक्रमित मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी हुई है।
SGPGI के डॉक्टर को बुखार और जुकाम की शिकायत
SGPGI के क्लीनिकल इम्यूनोलॉजी विभाग के 57 वर्षीय वरिष्ठ डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर 25 मई को गाजियाबाद गए थे और वापसी के बाद उन्हें बुखार व जुकाम की शिकायत हुई। इसके बाद उन्होंने RT-PCR जांच कराई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। फिलहाल वे होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं।
दिल्ली से लौटे दो अन्य मरीज भी संक्रमित
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ के बादशाह नगर की पेपर मिल कॉलोनी में रहने वाले 42 वर्षीय पुरुष की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें 5 जून से लगातार बुखार आ रहा था और निजी लैब में जांच कराने पर संक्रमण की पुष्टि हुई। वह हाल ही में दिल्ली से लौटे थे और फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं।
इसी तरह, विनीत खंड, गोमतीनगर की 27 वर्षीय युवती की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। युवती 30 मई से 6 जून तक दिल्ली में रही थीं और 6 जून को तेजस ट्रेन से लखनऊ लौटीं। लौटने के बाद उन्हें बुखार और जुकाम जैसे लक्षण दिखाई दिए। जांच के बाद उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली और वह भी होम आइसोलेशन में हैं।
सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर भी संक्रमित
इससे पहले लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल के एक डॉक्टर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। ताजा मामलों को मिलाकर राजधानी लखनऊ में अब तक कुल 14 कोरोना मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 9 मरीज फिलहाल एक्टिव केस की श्रेणी में हैं।
कोरोना पर नियंत्रण में हैं हालात: सीएमओ
लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एनबी सिंह ने स्थिति को लेकर बयान जारी करते हुए कहा है कि, कोरोना को लेकर अभी कोई घबराने की जरूरत नहीं है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं और सभी मरीजों का समुचित इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है।