लखनऊ में ठेकेदार उमाशंकर की हत्या का खुलासा,
अपमान का बदला लेने के लिए रची गई साजिश, 4 गिरफ्तार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में हुए ठेकेदार उमाशंकर सिंह हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पूर्वांचल के सुल्तानपुर जिले से जुड़े इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में जो बातें सामने आईं, उन्होंने सभी को चौंका दिया।
क्या थी वजह ?
जानकारी के मुताबिक, इस हत्या के पीछे की वजह कोई साधारण रंजिश नहीं बल्कि बेइज्जती और अपमान का बदला है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि, मुख्य आरोपी संजय कुमार चौहान और उसका साथी कविनंदन सिंह उर्फ छोटू ने उमाशंकर की गला रेतकर हत्या की थी। जबकि अन्य दो आरोपी शिवा सिंह उर्फ शिवराम सिंह और अभिनंदन सिंह को भी साजिश में शामिल होने के चलते गिरफ्तार किया गया है।
इस तरह रची गई हत्या की साजिश
जानकारी के अनुसार, संजय सिंह और उसके भाई शिवा सिंह ने लगभग एक साल पहले उमाशंकर सिंह से व्यवसाय के लिए 60 लाख रुपये लिए थे। शुरू में आपसी व्यवहार सामान्य था, लेकिन बाद में उमाशंकर का व्यवहार बदल गया। वो संजय और शिवा के साथ नौकरों जैसा बर्ताव करने लगे थे। शराब के नशे में गालियां देना, अपमानित करना आम हो गया था। इस अपमान और पुराने पैसों को न लौटाने की नीयत से दोनों भाइयों ने उमाशंकर को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी। लखनऊ के अर्जुन एनक्लेव (गुडंबा क्षेत्र) में हत्या की पूरी योजना बनाई गई और उसे चापड़ से गला रेतकर अंजाम दिया गया।
ऐसे हुआ खुलासा
हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने 8 टीमें गठित की थीं। जांच में पता चला कि आरोपी घटना वाले दिन सुल्तानपुर से दो गाड़ियों में लखनऊ पहुंचे थे और वारदात के बाद उन्होंने गाड़ी बदलकर वापस सुल्तानपुर लौटने की चालाकी की थी। लेकिन पुलिस की निगरानी और तकनीकी जांच से आरोपी ज्यादा दिन बच नहीं सके। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद हत्या में प्रयुक्त हथियार, गाड़ियाँ और अन्य सबूत भी पुलिस ने बरामद किए हैं।