सीएम आवास से कुछ कदमों की दूरी पर युवक ने खुद को लगाई आग,
प्रेम प्रसंग और पुलिस कार्रवाई से था परेशान
15 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
लखनऊ में सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मुख्यमंत्री आवास से महज 150 मीटर दूर एक युवक ने खुद को आग के हवाले कर दिया। धू-धूकर जलते युवक को देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। जवानों ने दौड़कर किसी तरह आग बुझाई और गंभीर रूप से झुलसे युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि युवक 35 प्रतिशत तक झुलस चुका है, फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है और उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
प्यार में मिली बेवफाई ने तोड़ी हिम्मत पुलिस जांच में सामने आया है कि युवक का नाम शिवम कुमार वर्मा (30) है, जो बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के उजरवारा पुरवा गांव का रहने वाला है। शिवम की गांव की ही एक युवती से लंबे समय से दोस्ती थी और दोनों के बीच शादी की बात चल रही थी। लेकिन हाल ही में युवती ने उससे शादी से इनकार कर दिया और उसकी शादी शिवम के ही दोस्त सौरभ मिश्रा से तय हो गई। इसबात से शिवम बेहद आहत था और लगातार तनाव में चल रहा था।
दोस्तों से मारपीट और मुकदमे के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी इस घटना के बाद शिवम का दोस्तों से विवाद हुआ और मामला थाने तक पहुंच गया। उसने फतेहपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने चार्जशीट तो दाखिल कर दी, लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई। इसी लापरवाही से नाराज होकर शिवम ने खुद को खत्म करने की ठान ली। बताया जा रहा है कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पुलिस की निष्क्रियता की शिकायत करना चाहता था, लेकिन उससे पहले ही उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
विक्रमादित्य मार्ग पर आग लगाई, पुलिस ने बचाई जान शिवम सोमवार को लखनऊ पहुंचा और विक्रमादित्य मार्ग तिराहे के पास आकर पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। घटना के कुछ ही सेकंड बाद बंदरियाबाग चौकी प्रभारी आदित्य सिंह और वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर आग बुझाई। उन्होंने बिना समय गंवाए युवक को सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि शिवम के हाथ और पैरों के निचले हिस्से बुरी तरह झुलस गए हैं और वह बोल पाने की स्थिति में नहीं है। शरीर में लगातार कंपन है और इलाज के बाद उसे ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया है।
घरवाले अब तक लखनऊ नहीं पहुंचे सूत्रों के अनुसार, दोपहर 2:30 बजे तक शिवम के परिजन लखनऊ नहीं पहुंच सके थे। पुलिस ने उन्हें सूचना दे दी है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि युवक किस रास्ते से सीएम आवास के इतने करीब तक पहुंचा और उसके पास पेट्रोल कैसे आया।
सीएम आवास के पास दूसरी घटना से मचा हड़कंप इसी इलाके में कुछ दिन पहले एक और सनसनीखेज मामला सामने आया था। सीएम आवास से लगभग 100 कदम की दूरी पर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। सुबह करीब 9:20 बजे वह लामार्ट्स चौराहे पर पहुंचा और पुलिस को चिल्लाकर बताया कि उसने जहर खा लिया है। पुलिस ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान करीब ढाई घंटे बाद उसकी मौत हो गई।