लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन बना उत्तर भारत का पहला ऑल वुमन स्टेशन,
पूरी कमान संभाल रहीं महिलाएं
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन उत्तर भारत का पहला ऑल वुमन रेलवे स्टेशन बन गया है। इस स्टेशन की सुपरिटेंडेंट से लेकर सुरक्षा तक की पूरी जिम्मेदारी 34 महिलाओं के हाथ में है। लखनऊ के कुल 10 रेलवे स्टेशनों में यह इकलौता स्टेशन है, जिसे पूरी तरह से महिला स्टाफ द्वारा संचालित किया जा रहा है। डीआरएम लखनऊ गौरव अग्रवाल ने बताया कि स्टेशन का संचालन और सुरक्षा, टिकटिंग, पूछताछ, वेटिंग रूम, सिग्नलिंग और कैटरिंग समेत सभी विभागों में महिलाएं तैनात हैं।
सुपरिटेंडेंट और स्टाफ की बागडोर स्टेशन की बागडोर सीनियर रेलवे अफसर वर्षा श्रीवास्तव ने संभाली है, जो स्टेशन की सुपरिटेंडेंट हैं। ऑल वुमन रेलवे स्टेशन बनने से पहले 27 सितंबर से इसका ट्रायल शुरू किया गया। इसके बाद 17 अक्टूबर से इसे उत्तर भारत का पहला ऑल वुमन स्टेशन घोषित कर दिया गया। डीआरएम गौरव ने कहा कि दीपावली का समय मातृ शक्ति का शुभ समय होता है, इसलिए यह अवसर चुना गया।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल रेलवे का कहना है कि लखनऊ सिटी रेलवे स्टेशन का ऑल वुमन स्टेशन बनना महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल है। स्टेशन पर तैनात सभी महिलाओं ने अपनी सहमति से यहां काम करना स्वीकार किया है। किसी भी महिला को उनकी मर्जी के खिलाफ तैनात नहीं किया गया है। इसके अलावा आने वाले समय में जरूरत के मुताबिक और भी सुविधाओं को जोड़ा जाएगा।
सभी विभागों में महिलाएं तैनात इस स्टेशन में सुपरिटेंडेंट, टीटीई, आरपीएफ स्टाफ, टिकट विंडो, पूछताछ, पाइंट्समैन, सिग्नलिंग, वेटिंग रूम और कैटरिंग समेत सभी विभागों में महिलाएं तैनात हैं। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह पहल पूरी डिविजन की सहमति से की गई और बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस अवसर को स्वीकार किया।