लखनऊ के गाजीपुर पुलिस की कुख्यात चोर गैंग से मुठभेड़,
सरगना घायल, आठ गिरफ्तार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंग के खिलाफ लखनऊ के गाजीपुर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गाजीपुर पुलिस ने बीती रात चोरी के गिरोह के सरगना समेत आठ लोगों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। घटना में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कब्रिस्तान में हो रहा था बंटवारा
मिली जानकारी के मुताबिक, यह पूरा गैंग लखनऊ के कई क्षेत्रों में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। वारदात के बाद यह सभी आरोपी गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित कब्रिस्तान में जुटकर चोरी के माल का आपस में बंटवारा कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की, जिसके बाद पुलिस और चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें गैंग का सरगना हिमांशु उर्फ संजू बाबा गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से चोरी की वारदात में शामिल उसके आठ साथियों को भी दबोच लिया।
सरगना समेत 8 गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, घायल हिमांशु उर्फ संजू बाबा पूरे गैंग का नेतृत्व कर रहा था। शातिर चोरों के इस गिरोह से पूछताछ में कई वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और घायल चोर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।