लखनऊ में पटाखों से भरी बाइक में हुआ भीषण धमाका,
जीजा-साले की मौत, हादसे में गाय भी झुलसी
14 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
लखनऊ के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बाइक से पटाखे ले जा रहे जीजा-साले की तेज धमाके में मौत हो गई। बाइक रास्ते में अचानक आई गाय से टकराकर पलट गई, जिसके बाद पटाखों में विस्फोट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि एक युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए, जबकि गाय की भी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा युवक भी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका दहशत में आ गया मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक हिल गईं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां बाइक धधक रही थी और सड़क पर जगह-जगह पटाखों के टुकड़े बिखरे पड़े थे। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत पहुंची। आग पर काबू पाया गया और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
मृतकों की पहचान हरदोई और लखनऊ के युवकों के रूप में पुलिस ने मृतकों की पहचान हरदोई के जन गांव पट्टी निवासी सुहेल और गोसाईंगंज के मातन टोला निवासी मोहम्मद अहमद के रूप में की है। सुहेल, मोहम्मद अहमद का साला था। दोनों रिश्तेदार होने के साथ मिलकर दिवाली पर पटाखों का कारोबार भी करते थे।
हादसे में एक युवक का पैर कट गया घटना इतनी भीषण थी कि एक युवक का पूरा पैर कटकर अलग हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका सुनते ही लोग मौके की ओर भागे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कोई पास नहीं जा सका। आग बुझने के बाद शवों को चादर में लपेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। लोगों का कहना था कि हादसे से यह साफ है कि बाइक पर भारी मात्रा में पटाखे लदे हुए थे।
एसडीएम ने लिया मौके का जायजा घटना की सूचना मिलते ही मोहनलालगंज के एसडीएम पवन पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास के लोगों से बातचीत की और पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पटाखों की खेप कहां जा रही थी और इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे कैसे लाए जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है।
गाय से टकराने पर हुआ हादसा मिडिया के मुताबिक, हादसा दोपहर करीब सवा तीन बजे हुआ। सड़क पर अचानक एक बेसहारा गाय आ गई, जिससे बाइक सवार युवक टकरा गए। टक्कर के बाद पटाखों में आग लग गई और तेज धमाका हुआ। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि दोनों मरखापुर गांव में बारात में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन पुलिस की जांच में ऐसी कोई बारात नहीं मिली। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों युवक पटाखों की खेप कहां लेकर जा रहे थे।
हर साल दिवाली पर पटाखा बेचते थे मोहम्मद अहमद मृतक मोहम्मद अहमद के चचेरे भाई अकील अहमद ने बताया कि वह पेशे से चूड़ी और कॉस्मेटिक सामान की दुकान चलाते थे। दिवाली के मौके पर वह पिछले 7–8 साल से लाइसेंस लेकर पटाखों की दुकान लगाते थे। सोमवार को भी वे नया माल ले जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। परिवार में हादसे की खबर सुनते ही कोहराम मच गया।
पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह हादसा अवैध पटाखा परिवहन या सुरक्षा नियमों की अनदेखी का नतीजा हो सकता है। टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि पटाखे कहां से लाए गए थे और उन्हें किसे सप्लाई किया जाना था।