लखनऊ में आलमबाग पुलिस और लुटेरे के बीच मुठभेड़,
22 मुकदमों में वांछित आरोपी गिरफ्तार
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: लखनऊ कमिश्नरेट की आलमबाग पुलिस की लगातार कार्रवाई अपराधियों पर भारी पड़ रही है। डीसीपी मध्य के नेतृत्व और एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल के दिशा-निर्देशों पर कार्य कर रही इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र सरोज की पुलिस टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। यहां पुलिस ने मुठभेड़ में 22 मुकदमों में वांक्षित एक आरोपी को ग़ीआट६आआ किया है। वहीं मुठभेड़ में घायल आरोपी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
लूट के आरोपी से हुई मुठभेड़
पुलिस ने अनुसार, आलमबाग थाना क्षेत्र में एक सिपाही की पत्नी के साथ लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हुए आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम की देर रात एक लुटेरे से मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई के दौरान लुटेरे अनीस के पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस ने घायल अनीस को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं मुठभेड़ के दौरान एक अन्य उसका साथी लुटेरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
22 मुकदमों में वांछित था अनीस
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए लुटेरे अनीस के खिलाफ 22 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, और वह जिलाबदर आरोपी भी था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अनीस लंबे समय से लूट की वारदातों में सक्रिय था और कई बार जेल जा चुका है।