लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला:
हजयात्रियों से भरे विमान के पहिए से निकली चिंगारी और धुआं, पायलट की सतर्कता से बचीं 242 जानें
1 months ago
Written By: STATE DESK
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा टल गया। सऊदी अरबिया एयरलाइंस की फ्लाइट SV-3112, जो जेद्दा से हजयात्रियों को लेकर लखनऊ पहुंची थी, उसकी लैंडिंग के दौरान पहिए से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। हालांकि, पायलट की सतर्कता और एयरपोर्ट स्टाफ की फुर्ती से इस संभावित हादसे को टाल दिया गया। विमान में कुल 242 हजयात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रविवार सुबह करीब 6:30 बजे की है। विमान शनिवार रात 11:30 बजे सऊदी के जेद्दा एयरपोर्ट से रवाना हुआ था और सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। लैंडिंग के बाद जब विमान टैक्सी-वे पर आ रहा था, तभी उसके बाएं पहिए से अचानक तेज धुआं और चिंगारी निकलने लगी। स्थिति को भांपते हुए पायलट ने तुरंत विमान रोक दिया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी।
तुरंत सक्रिय हुई फायर टीम
वहीं ATC को जैसे ही इसकी सूचना मिली, एयरपोर्ट की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई और उन्होंने फोम और पानी का छिड़काव कर आग लगने की आशंका को टाल दिया गया। वहां करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया गया। इस दौरान सभी यात्री विमान के अंदर ही सुरक्षित बने रहे।
पुश बैक कर टैक्सी वे पर लाया गया विमान
वहीं हादसा टलने के बाद उस विमान को पुश बैक करके टैक्सी-वे पर लाया गया, और फिर सभी 242 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना का वीडियो आज सामने आया है, जिससे पूरे घटनाक्रम का अंदाजा लगाया जा सकता है।
तकनीकी खराबी की जांच जारी
वहीं इंजीनियरों की एक टीम विमान की तकनीकी खराबी की जांच में जुटी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, खराबी हाइड्रोलिक सिस्टम में अचानक लीकेज के कारण हुई, जिससे बाएं पहिए में समस्या आ गई और धुआं व चिंगारी उठने लगी। देर शाम तक भी इस समस्या का समाधान नहीं हो सका था।
बड़ा हादसा हो सकता था
विशेषज्ञों का मानना है कि, यदि यही खराबी विमान के टेकऑफ के समय होती, तो यह बड़ा हादसा बन सकता था। शुक्र है कि यह समस्या लैंडिंग के बाद सामने आई, जिससे 242 यात्रियों की जान बच सकी। सूत्रों ने बताया कि हज यात्रियों की वापसी के दौरान सऊदी अरबिया एयरलाइंस का विमान जेद्दा से यात्रियों को भारत लाता है, लेकिन यहां से बिना किसी यात्री के खाली ही वापस लौटता है।