लखनऊ में आम आदमी पार्टी का हंगामा,
सत्यम मिश्रा हत्याकांड को लेकर गरजे कार्यकर्ता
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ की सड़कों पर सोमवार को एक बार फिर सियासी गर्मी देखने को मिली, जब आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाराबंकी में हुए सत्यम मिश्रा हत्याकांड को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव की घोषणा कर रखी थी, जिसके मद्देनजर राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रही।
गिरफ़्तारी न होने को लेकर रोष
प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए हजरतगंज स्थित जीपीओ (GPO) पर पहले से ही भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद आप पार्टी के कार्यकर्ता गांधी प्रतिमा के पास हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर धरना देने पहुंच गए। उन्होंने हत्या मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी न होने को लेकर सरकार और प्रशासन पर जमकर हमला बोला।
पैदल मार्च की थी योजना
सत्यम मिश्रा के परिजनों के साथ विधानसभा तक पैदल मार्च की योजना बनाई गई थी, लेकिन जैसे ही कार्यकर्ता जीपीओ से विधानसभा की ओर बढ़ने लगे, मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया। सभी प्रदर्शनकारियों को इको गार्डन भेज दिया गया, जहां उन्हें अस्थायी रूप से रोका गया।
हत्या को लेकर हमलावर है पार्टी
गौरतलब है कि बाराबंकी के युवक सत्यम मिश्रा की हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रही है। पार्टी का आरोप है कि सत्ता संरक्षित अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि हत्या के कई दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
सक्रिय रही पुलिस
पुलिस की सख्ती और तगड़े बंदोबस्त के बावजूद आप कार्यकर्ताओं की इस सक्रियता ने राजधानी में माहौल को गरमा दिया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में रखा और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दी। फिलहाल AAP कार्यकर्ताओं की हिरासत और आगे की रणनीति पर पार्टी का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तय है कि सत्यम मिश्रा केस अब सियासी रंग ले चुका है और आने वाले दिनों में विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बना सकता है।