लखनऊ आम महोत्सव बना अफरातफरी का मंच,
समापन के साथ ही लोगों ने लूट लिए डिस्प्ले में लगे आम
19 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
राजधानी लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव का समापन अचरज से नहीं, अफरातफरी से हुआ। यहां जैसे ही अवध शिल्पग्राम में आयोजित इस तीन दिवसीय उत्सव (4 से 6 जुलाई) का समापन ऐलान हुआ, वहां मौजूद भीड़ अचानक बेकाबू हो गई और आमों पर टूट पड़ी।
डिस्प्ले में लगे आम भी लूटे
दरअसल यहां महोत्सव के आखिरी दिन डिस्प्ले में सजे आमों पर लोगों ने धावा बोल दिया। कुछ ही पलों में वहां रखी टेबलें खाली हो गईं और जगह-जगह सिर्फ छिलके और आम के डंठल बचे नजर आए। यहां महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग तक इस हरकत में पीछे नहीं रहे, हर कोई आमों को पाने की होड़ में शामिल हो गया। इस अफरातफरी ने मेला स्थल को किसी लूट के मैदान में तब्दील कर दिया। आयोजकों के लिए स्थिति संभालना मुश्किल हो गया।
आम की किस्मों को प्रमोट करना था उद्देश्य
दरअसल, इस महोत्सव का उद्देश्य आम की विभिन्न किस्मों को प्रमोट करना और आम उत्पादकों को एक मंच देना था। लेकिन अंतिम दिन का दृश्य आम प्रेम से ज्यादा अव्यवस्था का प्रतीक बन गया। फिलहाल, प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन यह घटना आयोजनों में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर आवश्यकता को जरूर उजागर करती है।