फर्रुखाबाद: लोहिया जिला अस्पताल में बवाल,
सीएमएस आवास पर पहुंचा स्टाफ , बिजली कटौती से जताई नाराजगी
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल लोहिया में बुधवार को हालात उस समय बेकाबू हो गए, जब अस्पताल परिसर में रह रहे सैकड़ों स्टाफ और उनके परिजनों ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) अशोक प्रियदर्शी के आवास पर धावा बोल दिया। आरोप है कि बीते तीन दिनों से आवासीय परिसर में बिजली नहीं है, जिससे लोग भीषण गर्मी में बुरी तरह परेशान हैं।
आवास के बाहर इकठ्ठा हुआ स्टाफ
गर्मी से बेहाल स्टाफ का गुस्सा तब फूट पड़ा जब उन्हें यह पता चला कि सीएमएस आवास में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो रही है, जबकि बाकी पूरा परिसर अंधेरे में डूबा है। यह देख स्टाफ के लोग गुस्से से लाल हो गए और बड़ी संख्या में सीएमएस के आवास पर इकट्ठा होकर विरोध जताया।
CMS ने बंद करवाया गेट
जिसके बाद हालात को देखते हुए सीएमएस ने अपने आवास का गेट बंद करवा दिया, लेकिन नाराज लोगों ने गेट खोलकर अंदर घुसकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। स्टाफ का आरोप है कि ट्रांसफॉर्मर ओवरलोडिंग के कारण फुंक चुका है, लेकिन सीएमएस के आवास में बिजली सप्लाई कैसे हो रही है? जब छोटे-छोटे बच्चे गर्मी से परेशान हैं, तो अफसर आराम से एसी में कैसे बैठा है?
इमरजेंसी तक पहुंची आक्रोशित भीड़
इस घटना के बाद आक्रोशित भीड़ इमरजेंसी विभाग तक पहुंच गई और सेवाएं बंद कराने की कोशिश की, लेकिन ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अभिषेक चतुर्वेदी ने स्थिति संभालते हुए इमरजेंसी सेवाएं बंद नहीं होने दीं। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना कादरीगेट के प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित स्टाफ को समझा-बुझाकर इमरजेंसी विभाग से हटाया। इसके बाद पुलिस चौकी में वार्ता कराई गई ताकि समाधान निकाला जा सके।
बिजली आने तक जारी रहेगा आंदोलन
अस्पताल स्टाफ का कहना है कि, जब तक बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं होती, वे आंदोलन जारी रखेंगे। वहीं सीएमएस अशोक प्रियदर्शी की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं कि वे ना तो व्यवस्था संभाल पा रहे हैं और ना ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कर पा रहे हैं।