लखनऊ: गोमती नगर विस्तार में ओम साईं सिटी समेत दो अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई,
LDA की बुलडोजर कार्रवाई से हडकंप
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) का सख्त रुख जारी है। इसी क्रम में सोमवार को एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की।
दो अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
इस अभियान के तहत प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने ओम साईं सिटी समेत दो अवैध प्लाटिंग स्थलों पर बुलडोजर चलाया। ये अवैध निर्माण लगभग 50 बीघा क्षेत्रफल में फैले हुए थे। कार्रवाई के दौरान विकासकर्ताओं द्वारा बनाए गए सड़क, नाली, बाउंड्री वॉल, साइट ऑफिस और बिजली के खंभों को ध्वस्त कर दिया गया।
LDA ने दी चेतावनी
एलडीए प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि प्लॉट खरीदने से पहले प्राधिकरण से उसकी वैधता की पुष्टि अवश्य करें।