ललितपुर में बहन ने बहन की कुल्हाड़ी से हत्या की, खुद भी घायल हुई,
गांव में छाया मातम का माहौल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: ललितपुर जिले के मड़ावरा थाना क्षेत्र के पिसनारी गांव से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शनिवार दोपहर दो सगी बहनों के बीच हुए मामूली विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि छोटी बहन ने बड़ी बहन को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार दिया। विवाद का कारण मूंगफली तोड़ने को लेकर हुआ आपसी झगड़ा था। इस झगड़े में छोटी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई और फिलहाल अस्पताल में भर्ती है।
मूंगफली तोड़ते हुए बहनों में हुआ झगड़ा
घटना दोपहर लगभग 1 बजे की है जब गांव की रहने वाली शिखा (25) और मोनिका (21) खेत के काम के लिए पुराने घर में मूंगफली फोड़ने गई थीं। वहीं किसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों ने एक-दूसरे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कई वारों के बाद दोनों बहनें लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं। काफी देर तक दोनों के बाहर न आने पर उनकी दादी वहां पहुंचीं और दोनों को खून से सने हाल में देखा। तुरंत परिजनों को सूचना दी गई, जो उस समय बैंक के काम से बाहर गए हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन तुरंत घर पहुंचे और 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को मड़ावरा अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने शिखा को मृत घोषित कर दिया जबकि मोनिका की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मानसिक रूप से अस्वस्थ थी मृतका
शिखा पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रही थी और उसका इलाज ग्वालियर से चल रहा था। करीब डेढ़ माह पहले ही उसके पति की बीमारी से मौत हो गई थी, जिसके बाद से वह मायके में रह रही थी। उसका एक छोटा बेटा भी है। वहीं घायल मोनिका पढ़ाई में काफी तेज है। इस वर्ष उसने इंटर साइंस में तहसील टॉप किया था।
गांव में बहन की हत्या के बाद पसरा मातम
गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद गम और सन्नाटा छा गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घरेलू तनाव और मानसिक स्थिति को घटना की संभावित वजह माना जा रहा है।