गोरखपुर में प्रेम विवाह बना मौत की वजह, मां-बहनों ने मिलकर बेटे की पीट-पीटकर हत्या की,
पत्नी भी गंभीर घायल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: गोरखपुर के बांसगांव इलाके के तिघरा रुद्रमन गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। दिल्ली से पत्नी के साथ गांव लौटे युवक को उसकी ही मां और बहनों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से प्रेम विवाह किया था। इस घटना में पत्नी को भी बेरहमी से पीटा गया, जो गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है।
ऑर्केस्ट्रा डांसर से प्रेम विवाह पर परिजनों का फूटा गुस्सा
मृतक युवक की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो तिघरा रुद्रमन गांव का रहने वाला था। अमित ने करीब दो साल पहले अनिता नाम की एक ऑर्केस्ट्रा डांसर से प्रेम विवाह किया था। इस शादी से उसका परिवार बेहद नाराज था। मां मीरा देवी, दो बहनें और एक भाई इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं कर पाए। परिवार के विरोध के चलते अमित पत्नी के साथ दिल्ली में रहने लगा था। वहीं बुधवार को जब वह पत्नी अनिता के साथ गांव लौटा और घर में घुसने की कोशिश की, तो विवाद शुरू हो गया। परिवार के विरोध के बावजूद अमित घर में दाखिल हो गया और एक कमरे में पत्नी के साथ चला गया। कुछ ही देर बाद विवाद बढ़ गया और शाम आठ बजे यह बहस मारपीट में तब्दील हो गई।
मां-बहनों और भाई ने मिलकर की बेटे की पिटाई
आरोप है कि मां, बहनों और भाई ने मिलकर अमित को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा। सिर पर गंभीर चोट लगने से अमित मौके पर ही बेहोश हो गया। पत्नी अनिता जब बीच-बचाव करने आई तो उसे भी नहीं बख्शा गया। दोनों को बुरी तरह पीट दिया गया, जिसकी सुचना ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही अमित ने दम तोड़ दिया। बता दें कि अनिता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पुलिस हिरासत में मां, दो बहनें और भाई
एसपी साउथ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अनिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मां, दो बहनों और एक भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अमित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।