कुशीनगर में बहन की शादी की बात पक्की कर लौट रहा था युवक,
तेज रफ्तार वाहन ने ली जान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली बाजार में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यह हादसा मथौली स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जहां सड़क किनारे रुके एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान घुघली थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी 26 वर्षीय उपेंद्र चौधरी के रूप में हुई है। उपेंद्र अपनी बहन की शादी के लिए रिश्ता देखने गया था और वहां से लौटते समय यह दुखद घटना हुई।
शादी की बातचीत से लौट रहा युवक हादसे का शिकार
जानकारी के मुताबिक उपेंद्र अपने एक साथी के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था। रास्ते में मथौली पेट्रोल पंप के पास उसने शौच के लिए बाइक साइड में खड़ी कर दी। वह सड़क किनारे उतरकर गया ही था कि अचानक एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि उपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया और आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत
स्थानीय लोगों की मदद से घायल उपेंद्र को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही यह खबर उसके गांव बसंतपुर पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। बहन की शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब गहरे शोक में डूब गया है।
पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव
सूचना मिलते ही कप्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना करने वाले वाहन की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज किया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।