कुशीनगर में दो युवकों ने की शादी, एक ने पहन ली साड़ी,
कहा- अब मुझे पहचान और प्यार दोनों मिल गए
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कुशीनगर जिले से एक अनोखी और चर्चा में आ गई प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें दो युवकों ने मंदिर में जाकर शादी कर ली। ये घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र के शीतलापुर गांव की है, जहां प्रेम (31 वर्ष) और सोनू (30 वर्ष) ने एक महीने पहले मंदिर में शादी की। शादी के दौरान सोनू ने साड़ी, बिंदी, चूड़ियां और काजल लगाकर लड़की जैसा रूप धारण किया। वह घुटनों के बल बैठ गया और प्रेम से अपनी मांग में सिंदूर भरवाया। शादी के बाद दोनों सीधे अपने किराए के कमरे में चले गए।
थिएटर में साथ काम करते-करते हुआ प्यार
सोनू मूल रूप से महराजगंज जिले का निवासी है, जो करीब डेढ़ साल पहले कुशीनगर आया था। यहां वह प्रेम के साथ किराए के मकान में रहने लगा। दोनों थिएटर और नाटक जैसे आयोजनों में एक्स्ट्रा कलाकार के रूप में काम करते हैं। शादी के बाद सोनू ने अपना नाम बदलकर सोनिया रख लिया। सोनिया खुद को प्रेम की पत्नी कहती है और उसका कहना है कि अब उसे अपनी पहचान मिल चुकी है।
समाज के विरोध के बाद प्रेम और सोनिया हुए गायब
शादी के बाद जब सोनिया ने सिंदूर लगाकर मोहल्ले में आना-जाना शुरू किया तो लोगों ने सवाल पूछना शुरू किया। सोनिया ने खुले तौर पर जवाब दिया कि उसने प्रेम से शादी की है और अब वही उसका पति है। इस पर समाज के कई लोगों ने आपत्ति जताई और मकान मालिक से कहकर दोनों को कमरा खाली कराने का दबाव बनाया। इसके बाद से ही दोनों कमरे से लापता हैं। लोगों का मानना है कि दोनों नेपाल हनीमून पर गए हैं।
परिवारों ने तोड़ा रिश्ता
स्थानीय लोग बताते हैं कि दोनों के परिवारों ने भी इस रिश्ते से किनारा कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला सुर्खियों में है। सोनिया कहती है कि अब मैं खुद को पूरा महसूस करती हूं, जबकि प्रेम का कहना है कि प्यार आत्मा से होता है, शरीर से नहीं।