कुशीनगर में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी में जुटा कुशीनगर प्रशासन,
भैसहा गांव में हुआ मॉकड्रिल अभ्यास
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कुशीनगर जिले के खड्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम भैसहा में गुरुवार को एक मॉकड्रिल (प्रायोगिक अभ्यास) के ज़रिए बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी को परखा गया। इस अभ्यास का उद्देश्य यह था कि बड़ी आपदा की स्थिति में विभिन्न विभागों की समन्वित प्रतिक्रिया कैसी होगी। अभ्यास में राजस्व, पुलिस, पशुपालन, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग (PWD), अग्निशमन और एसडीआरएफ सहित सभी जरूरी विभागों की टीमें शामिल हुईं। मौके पर जिलास्तरीय अधिकारी, एनसीसी कैडेट और आपदा मित्र भी मौजूद रहे।
बड़ी गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने का मॉक सीन तैयार
मॉकड्रिल में बड़ी गंडक नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि की स्थिति तैयार की गई, जिसमें यह दिखाया गया कि कई ग्रामीण पेड़ों और छतों पर फंसे हुए हैं। खड्डा के उप जिलाधिकारी मोहम्मद जफर ने इस स्थिति की जानकारी जिला आपात संचालन केंद्र (ईओसी) को दी, जिसके बाद तुरंत एसडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया। एसडीआरएफ के सुगम आवागमन के लिए ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया और स्टेजिंग एरिया पर सभी विभागों ने अपने संसाधनों के साथ मोर्चा संभाला।
पेड़ और छत पर फंसे 5 लोगों का सफल रेस्क्यू
अभ्यास में रेस्क्यू टीम ने पेड़ और छत पर फंसे 10 में से 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके अलावा नदी में डूबे हुए 2 लोगों के शव निकालने का अभ्यास भी किया गया। मॉक परिदृश्य के अनुसार, एक नाव पलटने की स्थिति में 7 लोग डूबने लगे, जिन्हें एसडीआरएफ ने समय रहते बचा लिया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों की प्राथमिक जांच की और गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को CPR देकर एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा।
राहत शिविर में पीड़ितों का पंजीकरण और भोजन-पानी की व्यवस्था
राहत कार्य के तहत एक राहत शिविर लगाया गया, जहां पीड़ितों का पंजीकरण कर उन्हें भोजन और पीने के पानी की सुविधा दी गई। पुलिस विभाग ने अफवाहों से उपजी भगदड़ को रोकने का अभ्यास भी किया। इस पूरे अभ्यास का संचालन जिला आपदा विशेषज्ञ रवि प्रताप राय ने किया। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा, तहसीलदार महेश कुमार समेत सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह मॉकड्रिल बाढ़ जैसे हालातों में प्रशासन की तैयारियों को परखने और सुधारने का अहम प्रयास माना जा रहा है।