कुंभ 2031: प्रयागराज में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की तैयारी तेज,
नए पुलों और फ्लाईओवरों की योजना
22 days ago
Written By: STATE DESK
प्रयागराज: 2031 में प्रस्तावित महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज शहर में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। नगर निगम इस बार फ्लाईओवर और एलिवेटेड पुलों के निर्माण की योजना पर काम कर रहा है। इससे एक ओर जहां श्रद्धालुओं को सुगम यातायात सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर शहर का सौंदर्यीकरण और सुरक्षा भी बेहतर होगी।
शुरू हुआ सर्वे
नगर निगम के मुख्य अभियंता दिनेश चंद्र सचान ने बताया कि, कुंभ 2031 को लेकर दीर्घकालिक और प्रभावी परियोजनाओं पर फोकस किया जा रहा है। विभिन्न प्रमुख स्थलों पर सर्वे का कार्य प्रारंभ हो चुका है और शीघ्र ही विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी।
कुंभ 2025 की खामियों से मिलेगी सीख
वहीं, महाकुंभ 2025 में अचानक बढ़ी भीड़ और यातायात अव्यवस्था जैसी समस्याएं सामने आई थीं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार की योजना में भीड़ प्रबंधन, आवागमन के साधनों, और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। कुंभ 2025 के अनुभवों से सीख लेकर योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि 2031 में श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके।
गंगा-यमुना पर दो नए पुलों को मिली मंजूरी
महाकुंभ 2025 के दौरान आयोजित कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा और यमुना नदी पर एक-एक नए पुल के निर्माण की घोषणा की थी, जिन्हें कुंभ 2031 की तैयारियों की शुरुआत माना गया है। इन पुलों की तकनीकी रिपोर्ट और प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। शास्त्री पुल और यमुना पर पहले से बने पुराने पुल के समीप नए पुलों की मांग भी लगातार उठ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विशेषज्ञों की राय को ध्यान में रखते हुए इन्हें भी प्रस्ताव में शामिल किया जाएगा।
प्रयागराज को बनाया जाएगा स्मार्ट धार्मिक पर्यटन केंद्र
बताया जा रहा है कि, इन योजनाओं के तहत प्रयागराज को एक स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। यदि सब कुछ समयबद्ध ढंग से पूरा हुआ तो कुंभ 2031 प्रयागराज की पहचान को वैश्विक स्तर पर एक नया मुकाम देगा।