कुमारगंज में युवती लापता होने से फैली सनसनी, बाद में खुद पहुंची थाने,
प्रेम प्रसंग का निकला मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: अमेठी जिले के कुमारगंज थाना क्षेत्र से एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है, जिसने गांव में हलचल मचा दी। जानकारी के अनुसार, 16 जून की रात युवती बिना किसी को कुछ बताए अचानक घर से चली गई थी। जब सुबह परिजनों को उसकी गैरमौजूदगी का पता चला तो उन्होंने रिश्तेदारों और गांव के आस-पास उसकी तलाश शुरू की लेकिन कहीं भी उसका सुराग नहीं मिला।
थाने में खुद पहुंची युवती
घबराए परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। खोजबीन के दौरान पता चला कि उसी थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक युवती को अपने साथ ले गया है। इसके बाद युवती के पिता ने युवक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक और युवती की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच 18 जून को युवती स्वयं थाने पहुंच गई, जिससे सभी चौंक गए। युवती के थाने पहुंचने की खबर मिलते ही परिजन भी थाने पहुंचे और उन्होंने उसे समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन युवती ने किसी की बात नहीं मानी।
मेडिकल जांच के बाद युवती ने दिया बयान
पुलिस ने इसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा और फिर मजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि युवती ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि वह युवक के साथ अपनी मर्जी से गई थी। दोनों बालिग हैं और युवती ने किसी तरह की जबरदस्ती या अपहरण से इनकार किया।
मेडिकल और बयान के बाद पुलिस ने की कार्रवाई पूरी
पुलिस ने बयान और मेडिकल जांच के बाद मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई पूरी कर ली है और दोनों को छोड़ दिया गया है। इस मामले से यह भी साफ हुआ कि यह एक आपसी सहमति से जुड़ा प्रेम प्रसंग था, जिसे परिजन नहीं समझ पा रहे थे। अब गांव में माहौल शांत है, लेकिन घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि ऐसे मामलों में संवाद और समझ कितनी जरूरी है।