आदमखोर बंदर का आतंक, फतेहपुर के खागा में अब तक 50 लोग हो चुके हैं घायल,
खेत में काम कर रहे 15 साल के छात्र की गर्दन नोची
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में एक आदमखोर बंदर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। पिछले छह महीनों से यह बंदर लगातार कई मोहल्लों में हमला कर रहा है। खासतौर पर अंबेडकर नगर वार्ड नंबर-1 के प्रभु नगर, संग्रामपुर और दयालपुर में इसका सबसे ज्यादा खौफ है। अब तक लगभग 50 लोग इस बंदर के हमलों का शिकार हो चुके हैं। ताजा मामला 8 जुलाई 2025 का है, जब एक 15 वर्षीय किशोर पर बंदर ने हमला कर दिया।
15 वर्षीय किशोर की गर्दन पर किया हमला
दयालपुर निवासी अमित कुमार अपने पिता के साथ खेत में समरसेबल चला रहा था। तभी अचानक पीछे से बंदर ने उस पर झपट्टा मारा और उसकी गर्दन को बुरी तरह काट लिया। घायल किशोर को तुरंत खागा अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे फतेहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिलहाल अमित केवल चाय और पानी ही पी पा रहा है, खाना नहीं खा पा रहा।
वन विभाग और प्रशासन से लगाई गुहार
स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर पंचायत कार्यालय, खागा तहसील और समाधान दिवस में लिखित शिकायतें की हैं। लेकिन अभी तक वन विभाग या किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोग अब अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरने लगे हैं। मोहल्लों में दहशत का माहौल है और लोग घरों से निकलने में भी डर रहे हैं।
प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
बंदर के हमलों से परेशान होकर ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि जब तक बंदर को पकड़ा नहीं जाता, तब तक आम लोगों की सुरक्षा खतरे में बनी रहेगी। लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय उदासीनता ने स्थिति को और भी भयावह बना दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और आदमखोर बंदर को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। ताकि लोग चैन की सांस ले सकें और सामान्य जीवन जी सकें।