KGMU ट्रॉमा सेंटर में महिला का हंगामा,
इलाज न मिलने के लगे आरोप, वीडियो वायरल
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के ट्रॉमा सेंटर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला अस्पताल परिसर में ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाती दिखाई दे रही है और इलाज न मिलने तथा तैनात गार्ड द्वारा मारपीट किए जाने का गंभीर आरोप लगा रही है।
मारपीट के भी लगे आरोप
बताया ज अरह है कि ये विडिओ राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित KGMU अस्पताल का है। जहां महिला की चीखें सुनकर अस्पताल में मौजूद अन्य लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए है। वहीं इस महिला का आरोप है कि, वह काफी देर से इलाज के लिए परेशान हो रही थी, लेकिन उसे समय पर चिकित्सीय सहायता नहीं मिली। जब उसने विरोध किया, तो गार्ड ने उसके साथ मारपीट भी की। जिसके बाद अब इस विडिओ को लेकर हर ओर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं।
प्रशासन ने लिया संज्ञान
वहीं इस वीडियो के वायरल होते ही KGMU प्रशासन हरकत में आ गया है। प्रशासन ने कहा है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और वायरल वीडियो के हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी। KGMU प्रशासन की ओर से जरी एक बयान में कहा गया है कि, यदि जांच में महिला के आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य सेवाओं पर फिर उठे सवाल
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों के साथ व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रॉमा सेंटर जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर ऐसी घटना होना, मरीजों की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर गंभीर चिंता का विषय बन गया है।