क्वीनमैरी अस्पताल में गर्भवती के इलाज में लापरवाही को लेकर हंगामा,
तीमारदारों और गार्ड के बीच हुई बहस
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के क्वीनमैरी अस्पताल में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब एक गर्भवती महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने नाराजगी जताई। लेबर रूम के बाहर तैनात गार्ड और महिला के परिजनों के बीच बहस हो गई, जिससे मौके पर अफरातफरी फैल गई। इस दौरान कई मरीजों के तीमारदार भी इकट्ठा हो गए और तमाशबीन बने रहे।
डॉक्टरों के बयान पर उलझन में परिजन
गर्भवती महिला के पति ने बताया कि बुधवार सुबह से उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन गुरुवार दोपहर तक भी इलाज शुरू नहीं किया गया। परिजन का आरोप है कि सीनियर डॉक्टर मरीज की हालत को क्रिटिकल बता रहे हैं और ऑपरेशन की सलाह दे रहे हैं। जबकि वहीं मौजूद जूनियर डॉक्टर और नर्स कह रहे हैं कि नॉर्मल डिलीवरी की जाएगी और ऑपरेशन की जरूरत नहीं है।
इलाज में देरी से बढ़ा तनाव
महिला के परिजन ने बताया कि जब उन्होंने ड्यूटी डॉक्टर से बात करनी चाही तो लेबर रूम पर तैनात गार्ड ने उन्हें धक्का देकर भगा दिया। इससे गुस्साए परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि अगर अस्पताल इलाज नहीं करना चाहता, तो पहले ही साफ बता दे ताकि वे किसी प्राइवेट अस्पताल में मरीज को भर्ती करा सकें।
पीआरओ ऑफिस में डेढ़ घंटे इंतजार
परिजन ने बताया कि वे इलाज की जानकारी और मदद के लिए करीब डेढ़ घंटे तक अस्पताल के पीआरओ ऑफिस में खड़े रहे, लेकिन वहां भी किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। इस बीच मरीज की स्थिति को लेकर परिजनों की चिंता और नाराजगी बढ़ती रही।
हंगामे के बाद पहुंचा अस्पताल प्रशासन
लेबर रूम के सामने हुए हंगामे के बाद गार्डों की संख्या बढ़ा दी गई और मरीज को समझाने की कोशिश की गई। परिजनों को भरोसा दिलाया गया कि वरिष्ठ डॉक्टर से बात कर इलाज शुरू करवाया जाएगा। इसके बाद माहौल कुछ शांत हुआ। फिलहाल अस्पताल प्रशासन की ओर से इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।