भारत से ज्यादा पाकिस्तान की फिक्र, राहुल गांधी पर क्यों फूट पड़ा डिप्टी CM केशव मौर्य का गुस्सा?
जानें क्या है वजह
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Keshav Prasad Maurya: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गई है। इस बार मुद्दा बना है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक पुराना बयान, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को उन्होंने रोका था और इस दौरान पांच लड़ाकू विमान गिराए गए थे। राहुल गांधी ने ट्रंप के इसी बयान का वीडियो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा कि मोदी जी 5 जहाज़ों का सच क्या है? देश को जानने का हक है इसके बाद बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है।
भारत की नहीं पाकिस्तान की चिंता ज्यादा- मौर्य का आरोप
केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का हल्का नेता बताया और कहा कि उन्हें भारत की कम, पाकिस्तान की ज्यादा चिंता रहती है। उन्होंने लिखा कि ऑपरेशन सिंदूर की मार से पाकिस्तान से ज्यादा तो गांधी परिवार कराह रहा है। कांग्रेस बार-बार भारतीय सेना का अपमान करती है, ताकि पाकिस्तान को खुश किया जा सके।
सत्ता से बेदखली ने कांग्रेस की मति मारी– बीजेपी नेता का तंजो
मौर्य ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तीखा कटाक्ष करते हुए लिखा कि दरअसल सत्ता की बेदखली ने कांग्रेस की मति मार दी है, इसलिए अब वे ऐसे भ्रमित विदेशी नेताओं की आड़ ले रहे हैं जो खुद अपने बयानों पर स्थिर नहीं रहते। राहुल गांधी की तरह वे भी अस्थिर चित्त वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनिया के कई देशों के तुर्रमखां नेताओं की नींद उड़ा दी है।
राहुल गांधी के सवाल पर बीजेपी हमलावर
राहुल गांधी द्वारा ट्रंप का वीडियो साझा करने और 5 जहाजों का सवाल उठाने के बाद से बीजेपी कांग्रेस पर आक्रामक हो गई है। पार्टी के कई नेता इसे भारतीय सेना और सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करने की साजिश बता रहे हैं। मौर्य ने राहुल गांधी पर पाकिस्तान का पक्ष लेने का आरोप लगाया और कहा कि यह कांग्रेस की पुरानी नीति का हिस्सा है, जो भारत की बजाय विदेशियों और विरोधियों को खुश करने की सोच रखती है।