कौशांबी न्यूज: मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,
जहर देने का आरोप, गांव में सनसनी
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काजीपुर मजरा पथरावा में एक ही परिवार की मां और 8 वर्षीय बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि, दोनों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। वहीं अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।
मौके पर मची अफरातफरी, बेटी की मौके पर मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका की पहचान 38 वर्षीय सोनी देवी पत्नी सुरेंद्र यादव और उनकी 8 वर्षीय बेटी लक्ष्मी के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके चलते लक्ष्मी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सोनी देवी को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया।
पारिवारिक कलह बना कारण?
वहीं, मृतका की बड़ी बेटी काजल ने इस घटना पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उसका कहना है कि, मां और पिता के बीच अक्सर झगड़ा होता था। काजल ने बताया कि बीती रात भी दोनों के बीच काफी विवाद हुआ था और उनके दादा-दादी भी घर पर मौजूद थे। उसने दावा किया कि उसकी मां और छोटी बहन को जानबूझकर ज़हर देकर मारा गया है।
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, जांच जारी
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही सैनी कोतवाली ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं इस प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि, सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।