कौशांबी में खेत में मिट्टी के नीचे मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव,
दबे मिले सिर, शरीर पर चोटों के निशान, दोनों थे शादीशुदा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक प्रेमी और प्रेमिका की हत्या कर उनके शवों को खेत में मिट्टी में दबा दिया गया। दोनों शव रविवार को एक खेत से बरामद किए गए। मृतकों की पहचान गोरे लाल (42) और गुड़िया (45) के रूप में हुई है। दोनों विवाहित थे और पिछले कई वर्षों से एक-दूसरे के संपर्क में थे। दोनों मनरेगा योजना के तहत मजदूरी करते थे। शनिवार को उन्हें आखिरी बार एक साथ देखा गया था, जबकि रविवार को उनके शव खेत से मिले।
प्रेमी युगल की खेत में मिले शव
जानकारी के अनुसार, गुड़िया अपने पति से अलग होकर पिछले छह साल से मायके में रह रही थी। उसका मायका भिखारी पुरवा गांव में है, जबकि गोरे लाल बड़ी गोहानी मलाका गांव का रहने वाला था। दोनों गांवों के बीच की दूरी लगभग एक किलोमीटर है। दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले पांच साल से चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार को दोनों को शराब की दुकान पर देखा गया था, जहां उनका पैसों को लेकर दुकानदार से विवाद भी हुआ था। इसके बाद दोनों एक बाइक पर सवार होकर गांव से बाहर निकल गए। बाद में पुलिस ने घटनास्थल के पास शराब की शीशी और गिलास भी बरामद किए हैं।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जुटाए अहम सुराग
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जांच शुरू की है। दोनों शव मिट्टी में दबे हुए थे और शरीर पर मिट्टी लगी होने के कारण चोटों की सही स्थिति साफ नहीं हो पाई है। हालांकि प्रेमी के पैरों और प्रेमिका के हाथों पर चोट के निशान पाए गए हैं।
शवों की स्थिति पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों की पहचान हो चुकी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में दुश्मनी का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किए जाने की बात कही गई है।