कौशांबी में कड़कती बिजली ने ली दो मासूमों की जान,
खेत में बकरी चरा रहे थे चार बच्चे, गांव में पसरा मातम
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
कौशांबी जनपद के सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के जुगराजपुर गांव में गुरुवार शाम कुदरत का ऐसा कहर टूटा कि पूरे गांव में मातम पसर गया। खेत में बकरियां चरा रहे चार मासूम बच्चे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए।
बकरी चराने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, जुगराजपुर गांव के सतीश कुमार (13) पुत्र शिवपूरन, मनी (13) पुत्री फूल कुमार, पवन (10) पुत्र जवाहरलाल, और दीपांजलि (8) पुत्री भीमसेन खेत में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और चारों बच्चे उसकी चपेट में आ गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने झुलसे बच्चों को तत्काल सराय अकिल के संजीवनी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सतीश और मनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि पवन और दीपांजलि को प्राथमिक उपचार के बाद खतरे से बाहर बताया गया है।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद सराय अकिल पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंझनपुर मर्चरी भेजवा दिया है। पुलिस ने मामले की जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग को भी दे दी है और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।