कौशांबी में NH-19 पर महिला से गैंगरेप और लूट,
राहगीरों ने दोनों आरोपियों को पकड़ पुलिस को सौंपा
9 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां सैनी कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे-19 (NH-19) पर एक महिला के साथ गैंगरेप और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं घटना के बाद राहगीरों ने दोनों आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया है।
हाइवे किनारे दुकान चलती है महिला
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला हाईवे किनारे गुटका-पान की एक छोटी सी दुकान चलाती थी। वहीं मंगलवार को दो युवक सिगरेट और गुटखा खरीदने के बहाने दुकान पर आए। महिला को अकेला पाकर दोनों आरोपियों ने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसके पास मौजूद पैसे व सामान भी लूट ले गए।
राहगीरों ने आरोपी को पकड़ा
वहीं घटना के तुरंत बाद महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल एसपी कौशांबी राजेश सिंह के मुताबिक, मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि मामले की पुष्टि और सबूत एकत्र किए जा सकें।