कौशांबी बालिका कांड: रेप नहीं,
थप्पड़ की घटना निकली सच, थाना प्रभारी निलंबित
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहदा गांव में आठ वर्षीय बालिका से कथित दुष्कर्म के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। इस संवेदनशील मामले की जांच कर रही एसआईटी (विशेष जांच टीम) ने अपनी विवेचना में पाया कि यह मामला असल में रेप का नहीं था, बल्कि आरोपित द्वारा बालिका को थप्पड़ मारने की घटना थी।
एसआईटी रिपोर्ट में सामने आया सच
मिली जानकारी के मुताबिक, एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि पूरा मामला रंजिशन और बढ़ा-चढ़ाकर दर्ज कराया गया था। जांच के अनुसार, आरोपित धुन्नू उर्फ सिद्धार्थ द्वारा बालिका को केवल थप्पड़ मारा गया था और घटना को जानबूझकर गलत तरीके से रेप का रूप दिया गया। यह बात अब जांच में सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।
थाना प्रभारी की भूमिका पर उठे सवाल
इस मामले में थाना सैनी के तत्कालीन प्रभारी श्री बृजेश करवरिया की भूमिका पर भी सवाल उठे हैं। जांच में यह बात सामने आई है कि करवरिया द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। न तो उन्होंने साक्ष्यों का गहराई से अवलोकन किया और न ही विवेचना को सही दिशा में आगे बढ़ाया। उनकी इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। तथा अपर पुलिस अधीक्षक,कौशांबी को संपूर्ण प्रकरण की जांच सौंप गई है।