कौशांबी में लिफ्ट के बहाने भाई-बहन का अपहरण, चलती गाड़ी में बहन से दरिंदगी की कोशिश,
डंपर से टक्कर के बाद कूदकर बचाई जान
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कौशांबी जिले में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां लिफ्ट के बहाने तीन युवकों ने एक भाई-बहन को अगवा कर लिया। आरोपियों ने चलती पिकअप में भाई के सामने युवती से रेप की कोशिश की। लेकिन तभी गाड़ी एक डंपर से टकरा गई और इसी दौरान दोनों भाई-बहन पिकअप से कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घटना करारी थाना क्षेत्र के तुर्तीपुर पेट्रोल पंप के पास हुई।
बीमार भाई से मिलने जा रही थी युवती
दरअसल, 24 साल की युवती अपने चचेरे भाई के साथ अस्पताल में भर्ती अपने बीमार सगे भाई को देखने जा रही थी। रात करीब 10 बजे उन्हें लिफ्ट की जरूरत पड़ी तो इच्छना गांव से म्योहर तक पैदल चलने के बाद उन्होंने एक पिकअप रुकवाया। पिकअप में पहले से तीन युवक सवार थे। युवती को आगे बैठाया गया और उसके भाई को ट्रॉली में बिठा दिया गया।
पिकअप में ही युवती से किया छेड़छाड़
कुछ दूर चलने के बाद ही युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू हो गई। आरोपियों ने जबरन उसके कपड़े फाड़ दिए और उसे दबोचने की कोशिश की। चीख-पुकार सुनकर युवती का भाई आगे आ गया, लेकिन आरोपियों ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया और गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी। तभी सामने से आ रहे एक डंपर से पिकअप टकरा गई। इसी दौरान भाई-बहन पिकअप से कूद गए। कूदने के दौरान युवक घायल हो गया, जबकि युवती को भी सिर में चोट आई।
पुलिस ने एक आरोपी को मौके से दबोचा बाकी दो फरार
घटना की सूचना मिलते ही करारी पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और मौके पर मौजूद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। दो अन्य आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने युवती के बयान पर केस दर्ज कर लिया है और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। यह घटना इलाके में दहशत का माहौल बना गई है। लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है।