कौशांबी में ज़मीन विवाद में धक्का लगने से बुजुर्ग की मौत,
गाँव में तनाव, पुलिस बल तैनात
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
कौशांबी जनपद के मंझनपुर थाना क्षेत्र के रघुवापुर गांव में सोमवार को खलिहान की ज़मीन को लेकर हुए विवाद में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया और धक्का-मुक्की के दौरान प्रेमचंद नामक वृद्ध ज़मीन पर गिर पड़े। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
कैसे हुआ विवाद?
मिली जानकारी के मुताबिक, ये घटना सोमवार की दोपहर की है। जहां रघुवापुर गांव में खलिहान की ज़मीन को लेकर गांव के ही दो पक्षों, साधु यादव और प्रेमचंद के बीच कहासुनी शुरू हो गई। इस बीच विवाद इतना बढ़ गया कि, मामला धक्का-मुक्की तक पहुँच गया। इसी दौरान प्रेमचंद असंतुलित होकर ज़मीन पर गिर पड़े। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई और हालात
घटना की सूचना मिलते ही मंझनपुर सीओ शिवांक सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं, "घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"