कासगंज में अमांपुर में पशु वध करते 15 आरोपी गिरफ्तार,
हिंदू संगठनों की सूचना पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
19 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
जनपद कासगंज के अमांपुर कस्बे के मोहल्ला ददवारा में पुलिस ने पशु वध करते हुए 15 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हिंदूवादी संगठनों की सूचना के आधार पर की गई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
हाते में मिले थे आवशेष और औजार
जानकारी के अनुसार, एक खाली पड़े हाते में भारी मात्रा में पशुओं के अवशेष और काटने के औजार पाए गए थे। इस अवैध गतिविधि की भनक लगते ही पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और आरोपियों को घेराबंदी कर रंगेहाथ दबोच लिया।
बरामद हुए औजार और उपकरण
वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पशु काटने में प्रयुक्त औजार, तराजू-बांट, लकड़ी के गट्टे और अन्य सामग्री जब्त की है। पूरे घटनास्थल की घेराबंदी कर साक्ष्य एकत्र किए गए हैं।
कानूनी कार्रवाई
वहीं पुलिस के अनुसार, अमांपुर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि, इस तरह की अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
स्थानीय तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
वहीं, घटना के बाद इलाके में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।