करणी सेना नेता ने सांसद इकरा हसन पर की अभद्र टिप्पणी,
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Karni Sena: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। राणा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में उत्तर प्रदेश की केराना लोकसभा सीट से सांसद और सपा नेता इकरा हसन के लिए बेहद आपत्तिजनक और निजी टिप्पणी की। इस पोस्ट में उन्होंने शादी का प्रस्ताव रखते हुए न सिर्फ मज़ाक उड़ाया, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। मामले के तूल पकड़ने के बाद राणा ने अपने पोस्ट और वीडियो को हटा लिया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में अब इस टिप्पणी की तीखी आलोचना हो रही है।
फेसबुक पोस्ट में किया शादी का प्रस्ताव
ठाकुर योगेन्द्र सिंह राणा ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "कैराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी हैं। मैं भी उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं। मेरे पास घर, मकान, जमीन-जायदाद सबकुछ है। मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है। मुरादाबाद में कई मकान हैं। इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं। मैं उन्हें घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा। लेकिन एक शर्त है कि असदुद्दीन ओवैसी और अकबरुद्दीन ओवैसी मुझे जीजा कहकर बुलाएं। मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है, कबूल है, कबूल है।”
वीडियो में की और भी आपत्तिजनक बातें
इतना ही नहीं, ठाकुर राणा ने इस पूरे मसले पर एक वीडियो भी अपलोड किया जिसमें वह इकरा हसन को लेकर और भी अभद्र बातें करते नजर आए। वीडियो में उनके लहजे और शब्दों से साफ दिखा कि वह मजाक या राजनीतिक कटाक्ष के नाम पर निजी मर्यादा लांघ रहे हैं। जब सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट की आलोचना होने लगी और राजनीतिक हलकों से भी विरोध के स्वर उठे, तब जाकर ठाकुर योगेन्द्र राणा ने अपनी पोस्ट और वीडियो दोनों को फेसबुक से हटा लिया।
अब सबकी नजर इकरा हसन के जवाब पर
इस अपमानजनक टिप्पणी के बाद अब सभी की निगाहें इकरा हसन पर टिकी हैं कि वह इस पूरे घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाती हैं। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों की ओर से इस मामले को गंभीरता से लेने और महिला सांसद का सम्मान बनाए रखने की मांग की जा रही है।