राम बारात गई 11वीं की छात्रा की हत्या, शव झाड़ियों में मिला,
पुलिस के डॉगी ने कातिल तक पहुंचाया, भाई ने लगाया आरोप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मैनपुरी जिले के करहल कस्बे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। राम बारात देखने गई 11वीं कक्षा की छात्रा का शव रेलवे अंडरपास के पास झाड़ियों में पाया गया। शव के गले पर नीले निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि छात्रा की हत्या उसके मामा ने की है। पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और सभी की निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं।
घटना का पूरा घटनाक्रम करहल कस्बे के केहरी गांव निवासी कौशिकी शनिवार को राम बारात देखने अपने मामा मोहन पाल के घर गई थी। देर शाम मोहन पाल ने छात्रा के भाई प्रशांत को फोन कर बताया कि वह कुछ जेवर और नकदी लेकर गायब हो गई है। परिजनों ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की, लेकिन उसे नहीं पाया। रविवार सुबह रेलवे अंडरपास के पास उसका शव झाड़ियों में पड़ा मिला। गले पर नीले निशान देख हत्या की आशंका जताई गई।
भाई ने मामा पर लगाया हत्या का आरोप घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। छात्रा के भाई ने अपने मामा मोहन पाल पर बहन की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से सबूत भी जुटाए, जो आरोपी की ओर इशारा कर रहे हैं। खोजी डॉगी ने भी घटनास्थल से सीधे आरोपी के घर की ओर रुख किया। बता दें कि आरोपी घटना के बाद से फरार है।
सीसीटीवी फुटेज और जांच पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में देखा गया कि छात्रा मामा के साथ बाइक पर सिरसागंज रोड की ओर जा रही थी। कुछ देर बाद मामा अकेला लौटता दिखाई दिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के पीछे का असली कारण सामने आएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस ने पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है।