कांवड़ यात्रा से पहले फूड जिहाद को लेकर गरमाया माहौल,
स्वामी यशवीर ने बनाई 5000 लोगों की टीम
1 months ago
Written By: STATE DESK
इस वर्ष जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासनिक तैयारियाँ जोरों पर हैं, लेकिन यात्रा से पहले फूड जिहाद को लेकर हिंदू संगठनों की चेतावनी ने प्रशासन की टेंशन बढ़ा दी है। यहां मुजफ्फर नगर में योग साधना आश्रम सावन के महंत स्वामी यशवीर ने एलान किया है कि, सावन में निकलने वाली कांवड़ यात्रा के दौरान 5000 हिंदू युवाओं की टीम फूड जिहाद पर नज़र रखेगी। उनका दावा है कि यह टीम उन दुकानों की पहचान करेगी जहां मुस्लिम व्यक्ति हिंदू नाम या प्रतीकों का उपयोग कर खान-पान का व्यवसाय कर रहे हैं।
मुस्लिमों को यात्रा मार्ग पर दुकानें न खोलने देने की चेतावनी
स्वामी यशवीर ने कहा है कि, उनकी टीम कांवड़ मार्ग पर घूम-घूमकर निगरानी करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर या छद्म नाम से खानपान की दुकान न चला सके। उनका कहना है कि यह कदम शिव भक्तों की धार्मिक भावनाओं की रक्षा के लिए जरूरी है।
5000 युवाओं की टीम तैयार, गांव-गांव जाकर संपर्क
स्वामी यशवीर के अनुसार, इस अभियान के तहत गांवों और दुकानों पर जाकर हिंदू समाज से जुड़ाव बढ़ाया जा रहा है। फिलहाल 5000 से अधिक युवाओं की टीम तैयार हो चुकी है, जो मुजफ्फरनगर समेत कांवड़ मार्ग के आस-पास के जिलों में सक्रिय रूप से तैनात रहेगी।
पिछले साल नेमप्लेट विवाद से उपजा था विवाद
उल्लेखनीय है कि पिछले साल भी कांवड़ यात्रा के दौरान दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की मांग उठी थी, जिसे शुरू में यूपी सरकार का समर्थन मिला था। लेकिन बाद में न्यायालय द्वारा इस पर रोक लगा दी गई और प्रशासन को अपना आदेश वापस लेना पड़ा। इस बार स्वामी यशवीर ने पहले से ही इस मुद्दे को उठाना शुरू कर दिया है।
प्रशासन अभी चुप, अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
वहीं प्रशासन ने अभी तक हिंदू संगठनों की इस नई घोषणा पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि, कोई नया आदेश स्थानीय स्तर पर न जारी किया जाए, जिससे किसी प्रकार का सामाजिक तनाव बढ़ने की आशंका हो।