श्रद्धा, स्वच्छता और सुरक्षा के साथ होगी कांवड़ यात्रा,
सरकार ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
18 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में आगामी श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सरकार ने इस बार यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और सुगम बनाने के लिए कई अहम फैसले किए हैं। नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सोमवार को लखनऊ के जल निगम फील्ड हॉस्टल संगम में आयोजित प्रेस वार्ता में तैयारियों की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि इस बार की कांवड़ यात्रा स्वच्छ त्योहार की भावना के साथ सम्पन्न हो।
रात्रिकालीन यात्रा को लेकर विशेष बिजली आपूर्ति के निर्देश
मंत्री शर्मा ने कहा कि अधिकतर कांवड़ यात्री रात के समय यात्रा करते हैं, इसलिए ऊर्जा विभाग को सभी प्रमुख कांवड़ मार्गों पर 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में डीजे वाहनों की ऊंचाई और बिजली तारों की वजह से दुर्घटनाएं हुई थीं। इसलिए अब केवल मानक ऊंचाई वाले डीजे वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी। ऊर्जा विभाग को यह भी निर्देश दिया गया है कि यात्रा मार्गों पर सभी खुले ट्रांसफार्मरों के चारों ओर सुरक्षा बाउंड्री लगाई जाए और बिजली के खंभों को इंसुलेट किया जाए, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
गड्ढा मुक्त होंगी सड़कें
नगर विकास विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी यात्रा मार्गों की सड़कें गड्ढा मुक्त हों और जहां भी स्ट्रीट लाइट खराब हैं, उन्हें जल्द से जल्द ठीक किया जाए। मंत्री ने कहा कि हर छोटे-बड़े पॉटहोल को समय रहते भरा जाएगा, जिससे यात्रा में कोई बाधा न आए।
श्रद्धालुओं के ठहरने और स्वच्छता की होगी समुचित व्यवस्था
सरकार ने कांवड़ियों के लिए ठहरने की भी समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। पंडालों में पर्याप्त जगह और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही कूड़ा निस्तारण और स्वच्छता के लिए विशेष टीमें तैनात होंगी। महत्वपूर्ण स्थानों पर मोबाइल चार्जर प्वाइंट शौचालय जैसी व्यवस्थाएं स्थापित की जाएंगी।
स्वच्छ त्योहार के रूप में कांवड़ यात्रा का आयोजन
मंत्री ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा को स्वच्छ त्योहार के रूप में मनाया जाएगा। महाकुंभ की तर्ज पर यात्रा मार्गों पर जगह-जगह होर्डिंग लगाकर श्रद्धालुओं का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की आस्था के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और सभी विभागों को समन्वय से काम करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्तर पर असुविधा न हो।