कानपुर में युवक ने की खुदकुशी, आत्महत्या से पहले मोबाइल किया फॉर्मेट,
प्रेम प्रसंग या मानसिक दबाव?
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित हंसपुरम कॉलोनी में शुक्रवार को एक 21 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना तब सामने आई जब सुबह परिवार के लोग कमरे में पहुंचे और बेटे को फंदे से लटका देखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल का सारा डेटा डिलीट कर दिया था। इससे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला होने की आशंका जताई जा रही है।
सुबह मिला फंदे से लटका मिला शव
हंसपुरम निवासी किसान राजू प्रजापति का बेटा रिषभ प्रजापति उर्फ करन स्वरूप नगर के एक स्टोर में अकाउंटेंट की नौकरी करता था। परिवार में मां उषा और बहन प्रीति भी हैं। गुरुवार की शाम रिषभ रोज की तरह हंसते-खेलते घर आया, जिसके बाद बच्चों को कोचिंग पढ़ाई और खाना खाने के बाद ऊपर अपने कमरे में सोने चला गया। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। वहीं अगले दिन शुक्रवार सुबह जब वह देर तक नहीं उठा तो परिजनों ने ऊपर जाकर देखा। कमरे में उसका शव बेडशीट के सहारे पंखे के कुंडे से लटका मिला। यह देख परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद नौबस्ता थाना और डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
सुसाइड से पहले मोबाइल किया फॉर्मेट
बता दें कि पुलिस को रिषभ का मोबाइल मिला लेकिन उसमें कोई डाटा नहीं था। मोबाइल पूरी तरह फॉर्मेट किया गया था। इससे आशंका जताई जा रही है कि वह किसी गंभीर मानसिक दबाव में था और उसने जानबूझकर सारे सुबूत मिटा दिए। पिता राजू का कहना है कि बेटे ने आत्महत्या जैसा कदम अचानक क्यों उठाया, यह समझ से परे है। हालांकि उन्होंने यह आशंका जताई कि किसी युवती से बातचीत के दौरान कोई विवाद हुआ होगा, जिसकी वजह से रिषभ ने आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। क्षेत्र में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।