कानपुर में पानी की टंकी साफ करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक,
मौके पर हुई दर्दनाक मौत
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर शहर के गुजैनी इलाके में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। तात्याटोपे नगर में किराए पर रहने आए युवक की पानी की टंकी साफ करते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक आग के गोले में तब्दील हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
एक हफ्ते पहले ही किराए पर रहने आया था युवक
मृतक की पहचान 26 वर्षीय रावेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से हमीरपुर के कीरतपुर का रहने वाला था। वह एक हफ्ते पहले ही कल्याणपुर निवासी पाल जी के तात्याटोपे नगर स्थित मकान में किराए पर रहने आया था। रावेंद्र कानपुर की एक पान मसाला कंपनी में लोडिंग का काम करता था और उसी सिलसिले में यहां रह रहा था।
रेलिंग के पास से गुजर रही थी जानलेवा एचटी लाइन
शनिवार की रात रावेंद्र छत पर पानी की टंकी की सफाई कर रहा था। सफाई के बाद जब वह नीचे उतर रहा था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह छत की रेलिंग से जा टकराया। दुर्भाग्यवश, रेलिंग के ठीक पास से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी, जिसमें छूते ही रावेंद्र को जबरदस्त करंट लगा और वह मौके पर ही जलकर खाक हो गया।
धमाके की आवाज सुनकर दहशत में आए लोग
घटना के वक्त तेज धमाका हुआ, जिसे सुनकर मोहल्ले के लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने जब छत पर आग की लपटें देखीं, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गुजैनी थाना प्रभारी अमरनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि हादसा करंट लगने से हुआ है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना के बाद से इलाके में शोक और डर का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि एचटी लाइन घरों के इतने पास से गुजरना बहुत खतरनाक है और इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है।