सम्बंधों का जहर या साजिश का खेल? कानपुर में महिला की मौत पर सस्पेंस,
जानें क्या है पूरा मामला
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला का नाम प्रीति (25) था और उसकी शादी तीन साल पहले ख्योरा गांव के रहने वाले सुरेश चंद्र (45) से हुई थी। दोनों की यह दूसरी शादी थी। शनिवार सुबह प्रीति की इलाज के दौरान मौत हो गई। पति का दावा है कि प्रीति ने जहर खाकर आत्महत्या की, जबकि मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
पति का आरोप कि पत्नी ने भतीजे से बनाया संबंध
पति सुरेश चंद्र ने बताया कि कुछ समय पहले वह एक बलात्कार के केस में जेल चला गया था और दो महीने पहले ही बाहर आया है। जेल में रहने के दौरान प्रीति और सुरेश के भतीजे के बीच नजदीकी बढ़ गई थी। सुरेश के अनुसार, उनकी गैरमौजूदगी में दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए और जब वह जेल से लौटा तो पत्नी का व्यवहार पूरी तरह बदल गया था।
पत्नि-भतीजे ने रची पति की हत्या की साजिश
सुरेश ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रीति और उसका भतीजा मिलकर उसकी हत्या की साजिश रच रहे थे। सुरेश के अनुसार, 16 जून को प्रीति उसे मार्केट ले गई जहां उसका भतीजा मिला और उन्होंने मिलकर उसे जहर देने की योजना बनाई। संदेह होने पर सुरेश ने घर लौटकर पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसके होश उड़ गए। मोबाइल में अश्लील फोटो, कॉल रिकॉर्डिंग और हत्या की साजिश से जुड़े कई सबूत मिले। सुरेश के अनुसार, जब प्रीति की साजिश सामने आ गई तो वह घबरा गई और खुद ही जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।
पुलिस को सौंपे गए कॉल रिकॉर्डिंग और सबूत
मामले में एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि पति ने कॉल रिकॉर्डिंग और अन्य सबूत पुलिस को सौंपे हैं। वहीं प्रीति के मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और दोनों पक्षों की तहरीर का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सुरेश ने बताया कि उसके पास करीब 5 बीघा जमीन है जिसकी कीमत लगभग ढाई से तीन करोड़ रुपये है। उसका आरोप है कि उसकी हत्या कर जमीन पर कब्जा करना ही साजिश का मकसद था।