कानपुर में महिला ने पानी की टंकी से कूदकर दी जान,
पति की मौत के बाद थी डिप्रेशन में, बचा नहीं सकी पुलिस
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर के काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 35 वर्षीय महिला नैना देवी ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली। महिला अपने पति की मौत के बाद मानसिक तनाव में थी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड उसे बचाने में नाकाम रही। हैरानी की बात यह रही कि पुलिसकर्मी मदद करने के बजाय वीडियो बनाते नजर आए। महिला की मौत के बाद क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा देखने को मिला।
पति की मौत के बाद तनाव में थी महिला
नैना देवी शास्त्री नगर के अंबेडकर नगर की रहने वाली थीं। उनके पति शुभम की दो महीने पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पति की मौत के बाद से ही नैना डिप्रेशन में चली गई थीं। वह अक्सर जान देने की बात करती थीं। उनके परिवार में एक 5 साल की बेटी है और वे सास-ससुर व देवर के साथ रहती थीं। वहीं शुक्रवार सुबह नैना ऊंचा पार्क में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गईं और जोर-जोर से चिल्लाने लगीं कि मैं मर जाऊंगी। आवाज सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया और लोग उन्हें समझाने लगे। मौके पर स्थानीय पार्षद विनोद गुप्ता, काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची, लेकिन किसी ने उसे रोकने की सक्रिय कोशिश नहीं की।
15 मिनट बाद लगाई छलांग
करीब 15 मिनट तक नैना टंकी पर खड़ी रहीं और फिर अचानक छलांग लगा दी। पुलिस ने गंभीर हालत में उन्हें एम्बुलेंस से हैलट अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे। उनका कहना था कि अगर फायर ब्रिगेड के पास सुरक्षा जाल होता या नीचे कुछ लोग जाल लेकर खड़े होते, तो नैना की जान बच सकती थी। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस और दमकल कर्मी सिर्फ तमाशा देखते रहे।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि नैना देवी अपने परिवार के साथ रहती थीं और पति की मौत के बाद मानसिक तनाव में थीं। आत्महत्या को लेकर किसी ने कोई शिकायत या आरोप नहीं लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।