कानपुर देहात में शादी के 15 साल बाद पत्नी ने तोड़ा रिश्ता, प्रेमी से मंदिर में रचाई शादी,
12 वर्षीय बेटे को भी साथ ले गई पत्नी
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
कानपुर देहात के रसूलाबाद तहसील क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां 15 साल पुराना वैवाहिक रिश्ता टूट गया और पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मंदिर में विवाह रचा ली है। यही नहीं, महिला अपने 12 वर्षीय बेटे को भी साथ ले गई, जिससे पति सदमे और दहशत में है। आरोप हैं की पतियों की हत्या के प्रकरणों को ध्यान में रखते हुए उसने अपनी पत्नी को प्रेमी से शादी करने की अनुमति दे दी है।
पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की ज़िद
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना भग्गा निवादा गांव की है, जहां निवासी योगेश तिवारी की शादी 15 साल पहले कृपा शंकर मिश्रा की बेटी सोनी से हुई थी। शुरुआती कुछ महीनों तक वैवाहिक जीवन सामान्य रहा, लेकिन बाद में घर में लगातार झगड़े और मनमुटाव होने लगे। योगेश के अनुसार, सोनी कई बार बिना बताए घर से गायब हो जाती थी और ससुराल में कम समय बिताने लगी थी।
प्रेमी के साथ घर पहुंची, मंदिर में रचाई शादी
जिसके बाद, बीते सोमवार सोनी अपने प्रेमी विकास (निवासी कन्नौज) के साथ अचानक पति के घर पहुंची और परिवार के सामने विकास के साथ रहने की इच्छा जताई। इस पर योगेश और गांव के प्रधान स्थानीय चौकी पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्राम प्रधान दोनों ने महिला को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। बाद में गांव के मंदिर में सोनी और विकास ने विवाह रचा लिया। सोनी ने साफ तौर पर कहा कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह अपने प्रेमी के साथ ही जीवन बिताना चाहती है।
12 वर्षीय बेटा भी ले गई साथ
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सोनी अपने 12 साल के बेटे प्रशांत को भी साथ ले गई। योगेश का कहना है कि सोनी का प्रेमी विकास से काफी समय से अफेयर चल रहा था, और इसी वजह से वह आए दिन मायके जाती रहती थी।
पति की पीड़ा: “डरा हूं कि मेरे साथ भी न हो सोनम जैसी घटना”
वहीं, योगेश तिवारी ने कहा कि, हाल ही में हुई सोनम राजवंशी प्रकरण के बाद वह मानसिक रूप से बेहद डरा हुआ है और किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए उसने पत्नी को प्रेमी के साथ जाने की अनुमति दे दी। उसका कहना है कि वह अब बेटे के भविष्य को लेकर चिंतित है।