कानपुर में दारोगा ने व्यापारी को अगवा बनाया बंधक, मांगी 5 लाख की फिरौती,
न देने पर दी एनकाउंटर की धमकी
17 days ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के कानपुर से पुलिस की वर्दी को शर्मसार करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यापारी को अगवा कर लिया, उसे होटल में बंधक बनाकर जमकर पीटा और फिरौती के तौर पर 5 लाख रुपये मांगे। रकम न देने पर उसे मध्य प्रदेश ले जाकर एनकाउंटर करने की धमकी दी गई।
दुकान से उठा के ले गए आरोपी
मिली जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र का है, जहां सिद्धपुर सीढ़ी निवासी दुकानदार राम बहादुर ने आरोप लगाया है कि, 2 जुलाई को दो लोग उनकी दुकान पर सिगरेट लेने आए थे। जब उन्होंने बताया कि दुकान में सिगरेट नहीं है, तो कुछ देर बाद पांच लोग काली गाड़ी में वापस आए और खुद को एमपी क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए उसे जबरन गाड़ी में बैठाकर ले गए।
पैसे दो वरना एनकाउंटर
जिसके बाद राम बहादुर को किदवई नगर स्थित एक होटल में ले जाया गया, जहां उसे पूरी रात पीटा गया। आरोपियों ने उसकी पत्नी से पांच लाख रुपये मंगवाने को कहा और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं मिले तो उसे एमपी ले जाकर मुठभेड़ में मार दिया जाएगा। पीड़ित ने बताया कि, अगले दिन उसे किदवई नगर चौकी ले जाया गया, जहां फिर से मारपीट हुई और उस पर पैसों के लिए दबाव बनाया गया। जब राम बहादुर ने हाथ जोड़कर अपनी गलती पूछी तो दारोगा ने कहा, “पांच लाख मंगाओ वरना एनकाउंटर कर देंगे।”
दारोगा ने लिए 3 लाख
वहीं, डर के मारे राम बहादुर ने अपनी पत्नी को फोन किया और मदद मांगी। काफी मिन्नतों के बाद दारोगा तीन लाख रुपये पर मान गया। इसके बाद पीड़ित को बर्रा बाइपास, पनकी और गंगा बैराज घुमाते हुए वापस उसी होटल में लाया गया। उसी रात राम बहादुर की पत्नी, साला और मौसा तीन लाख रुपये लेकर पहुंचे। आरोपी दारोगा ने रुपये साकेत नगर के पराग दूध डेयरी के सामने बुलाकर लिए और फिर कुछ दूर जाकर मौसा और साले को कार से उतार दिया।
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, अगले दिन जब राम बहादुर किसी तरह छूटकर घर पहुंचा तो उसने आला अधिकारियों से पूरे मामले की शिकायत की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल सीपी लॉ एंड ऑर्डर आशुतोष कुमार ने मामले की जांच पनकी एसीपी शिखर को सौंपी है। पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर आसपास के CCTV फुटेज भी खंगाल लिए हैं। शुरुआती जांच में किदवई नगर थाने के एक दारोगा की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। एसीपी ने बताया कि, जांच पूरी होते ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभागीय कार्यवाही कर उसे निलंबित किया जाएगा।