दारू पार्टी के बाद लाखों की चोरी... कानपुर में दो शातिर चोर गिरफ्तार,
पुलिस ने किया खुलासा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रतनलाल नगर इलाके में बैंक मैनेजर इंदरप्रीत चावला के घर हुई बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया है। सबसे हैरानी की बात यह रही कि दोनों चोरों ने चोरी करने से पहले घर के अंदर पार्टी की। उन्होंने फ्रिज में रखी ब्रांडेड शराब और सैंडविच खाए, उसके बाद लाखों की नकदी और गहने समेटकर फरार हो गए। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।
पार्टी कर बनाई चोरी की प्लानिंग पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी घर के गेट पर ताला देखकर दीवार फांदकर अंदर दाखिल हुए थे। उन्होंने अंदर जाते ही शराब और सैंडविच का आनंद लिया और फिर अलमारी से 26 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी व गहने निकाल लिए। इस मामले ने इलाके के लोगों को दंग कर दिया क्योंकि यह चोरी किसी फिल्मी सीन की तरह थी।
सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि इस चोरी का खुलासा ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाया गया। 155 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर पुलिस को दो संदिग्ध नजर आए। उनमें से एक के चेहरे पर चोट के निशान थे। जांच के दौरान पता चला कि यह युवक दबौली के शराब ठेके पर रोज शराब पीने आता है।
ठेके से दबोचे गए आरोपी पुलिस ने शराब ठेके पर जाल बिछाकर शुक्रवार शाम युवक को पकड़ लिया। उसने अपना नाम कुलदीप सिंह उर्फ बब्बी बताया। उसकी निशानदेही पर साथी छोटू उर्फ करिया को भी गिरफ्तार किया गया। छोटू के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, छोटू के खिलाफ अलग-अलग थानों में पहले से दस आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कुलदीप भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस का कहना है कि दोनों ने यह चोरी सिर्फ इसलिए की क्योंकि रास्ते में बंद घर पर ताला देखकर उन्हें आसान मौका मिल गया।