कानपुर में कारोबारी के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश,
बच्ची को बनाया बंधक, जेवरात लूटकर फरार
13 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh: कानपुर में कर्नलगंज थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। तीन नकाबपोश बदमाश रात करीब 12:30 बजे एक होजरी कारोबारी सालिम खान के घर में घुस गए। बदमाशों के हाथों में असलहे थे और उन्होंने घर की तीन साल की बच्ची को गन प्वाइंट पर ले लिया। बदमाशों ने परिवार की महिलाओं को धमकाते हुए कहा कि सारे जेवरात और नकद इस बैग में डाल दो, नहीं तो लाशें बिछा दूंगा।
गन प्वाइंट पर लेकर महिलाओं से लूटे जेवर
घटना के वक्त घर में सालिम की पत्नी, तीन बेटियां और तीन साल की मासूम बच्ची मौजूद थीं। बदमाशों ने घर में घुसते ही भीतर से दरवाजा बंद कर लिया और बच्ची को हथियार दिखाकर धमकाया। उन्होंने कहा, ये खिलौना नहीं, असली पिस्टल है। गोली चली तो जान चली जाएगी। डर से कांपती महिलाओं ने अपने जेवर, कंगन और एक मोबाइल फोन बदमाशों को सौंप दिए।
किसी के आने की आहट से भागे बदमाश
बदमाशों ने आलमारी खोलने की भी कोशिश की, लेकिन तभी घर के बाहर किसी के आने की आहट से घबराकर वे भाग निकले। जाते वक्त एक बदमाश एक मोबाइल फोन लेकर गया, लेकिन कुछ दूरी पर उसे फेंक दिया। बदमाश भागते समय अपना बैग मौके पर ही छोड़ गए। बदमाशों के भागते ही सालिम की पत्नी ने शोर मचाया और परिजनों को कॉल कर जानकारी दी। थोड़ी ही देर में मोहल्ले के लोग भी जुट गए। सूचना पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
दरवाजा खुलवाकर घर में घुसे थे बदमाश
जांच में पता चला कि बदमाशों ने दरवाजा खटखटाया और जब सालिम की बड़ी बेटी ने दरवाजा खोला तो वे भीतर घुस आए। पुलिस को घटनास्थल से अहम सुराग मिले हैं और इलाके के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कारोबारी ने कर्नलगंज थाने में FIR दर्ज कराई है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।