क्वांटम एआई ट्रेडिंग एप के नाम पर 46 लाख की साइबर ठगी,
कानपुर में युवक ने गंवाई जमा पूंजी
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर शहर में साइबर ठगों ने एक युवक को निवेश के नाम पर करीब 46 लाख रुपए की चपत लगा दी। मामला श्याम नगर इलाके का है, जहां एक प्राइवेट नौकरी करने वाले युवक संतोष कुमार मिश्र ने क्वांटम एआई नाम की ट्रेडिंग एप के जरिये मोटा मुनाफा कमाने के लालच में अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि यह ठगी पूरी तरह से एक योजनाबद्ध तरीके से की गई थी।
ट्रेडिंग के लालच में पीड़ित ने भरा ऑनलाइन फॉर्म
संतोष कुमार ने बताया कि 12 फरवरी 2025 को वह अपनी ईमेल चेक कर रहे थे, तभी उनके इनबॉक्स में एक पॉपअप आया जिसमें क्वांटम एआई के जरिए ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने का दावा किया गया था। संतोष ने उस लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भर दिया। अगले ही दिन उन्हें एक ईमेल मिला जिसमें उनका व्हाट्सएप नंबर मांगा गया। उन्होंने नंबर भेज दिया, जिसके बाद उन्हें एक ट्रेडिंग ग्रुप में जोड़ दिया गया।
क्वांटम पल्स एप से शुरू हुई ठगी की कहानी
बता दें कि इस ग्रुप से उन्हें क्वांटम पल्स नाम की एक एप डाउनलोड कराई गई और कहा गया कि यहीं से ट्रेडिंग करनी है। एप में दिख रहे मुनाफे के आंकड़े देखकर संतोष को भरोसा हो गया और उन्होंने दो क्रेडिट कार्ड और तीन बैंक खातों के जरिए कुल 45.93 लाख रुपये का निवेश कर दिया। ये पैसे अलग-अलग खातों में भेजे गए थे।
मुनाफा निकालते ही शुरू हुई फीस की मांग
संतोष के मुताबिक, 3 मार्च के बाद जब उन्होंने मुनाफे की रकम निकालनी चाही तो उनसे अलग-अलग तरह की फीस मांगी जाने लगी। जब शक हुआ तो उन्होंने साइबर थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर साइबर थाना सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिन खातों में पैसा ट्रांसफर हुआ है, उनकी जानकारी निकाली जा रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर रकम वापस दिलाने की कोशिश की जाएगी।